रायगढ़ में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, ओडिशा में की मारपीट, फिर छोड़ा, आरोपी यूपी से गिरफ्तार

0
Untitled design

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को पहले बहलाया, फिर ओडिशा ले जाकर मारपीट की और बाद में छोड़कर फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया है। मामला महिला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी चंदू यादव (29 वर्ष), मूल रूप से यूपी के भदोही का रहने वाला है और रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर एक कंपनी में काम करता था। वहीं उसकी साल 2023 में एक युवती से पहचान हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।

आरोप है कि चंदू ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसे ओडिशा के संबलपुर ले गया, जहां अगस्त 2024 में मारपीट करते हुए उसे छोड़ दिया और खुद आसनसोल भाग गया।

इसके बाद भी आरोपी मोबाइल पर पीड़िता से बातचीत करता रहा। लेकिन साल 2025 में उसने बताया कि वह अपने गांव में किसी और से शादी करने जा रहा है। जब युवती ने विरोध किया तो उसने शादी से इंकार कर दिया और रिपोर्ट दर्ज कराने पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी।

पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 69 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और टीम को यूपी भेजा गया। आरोपी को भदोही से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *