रायगढ़ में फिल्मी स्टाइल में हमला: बारात से लौट रही बस रोकी, तलवार-चाकू से युवकों पर वार

0
Raigarh Thana

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बारात के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। लौटते वक्त कार सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज़ में बस को ओवरटेक कर पटेलपाली मेन रोड पर रोक दिया और तलवार, चाकू व डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में चार युवक घायल हो गए।

घटना जुटमिल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, धांगरडीपा निवासी साहिल यादव (19) मोहल्ले के रविंद्र यादव की बारात में बासुदेव बस से ओडिशा के बरगढ़ गया था। बरगढ़ में साहिल का बावलीकुंआ के दुर्गेश महंत, हरीश यादव और आशीष निषाद से विवाद हो गया था, जिसे उस वक्त शांत करा दिया गया।

लेकिन लौटते समय इन युवकों ने अपने साथी सुयश पांडे के साथ मिलकर बस को रास्ते में रोक लिया और साहिल यादव, प्रकाश बरैठ, प्रभात यादव और राधे मोहन यादव पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। साहिल को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य युवक भी घायल हुए। हमलावरों ने बस के कांच और खिड़कियां भी तोड़ डालीं।

सूचना मिलने पर जुटमिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि जल्द ही उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *